रोग और नशा मुक्ति के कुछ उपाए- पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा

pradeep mishra ji

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में

रोग और नशा मुक्ति के कुछ उपाए

1. तंबाकू का सेवन करने वाले को तंबाकू छुड़ाना हो तो बेल पत्री के पेड़ की छाल या जड़ ले आए और उसे घीस के चंदन जैसा बना लिजिये। इसके बाद उस चंदन की 7 गोलियां बना लीजिये छोटी छोटी। अब ये गोलिया ले जा कर शिवलिंग पे 7 जगह रख दिजिये। नीलकंठेश्वर महादेव का स्मरण करिये नशे से मुक्ति दिलाने के लिए। भगवान की पूजा अर्चना करके सातो गोलियां को घर ले आए और जो व्यक्ति नशा करता है उसे 7 दिन रोज़ सुबह एक गोली देना शुरू कर दे। आप देखेंगे की धीरे धीरे तंबाकू से उसे नफ़रत होने लगेगी। तंबाकू खाना छोड़ देगा वो इंसान।

2. अगर किसी व्यक्ति का डायलिसिस चल रहा हो तो इस उपाए को करने से डायलिसिस की भी जरूरी नहीं होगी । पीपल के जड़ को ले आए और उसे अच्छे से पीस कर चंदन तैयर कर ले और इस् चंदन को भगवान शिव के शिवलिंग पे चढा दे और किसी पात्र में उठा कर घर ले आए। अब चंदन को पानी में ड डाल के उबाल ले और रोज़ सुबह थोड़ा थोड़ा पानी छान के डायलिसिस वाले मरीज़ को देना प्रारम्भ: कर दिजिये। डायलिसिस चल रहा होगा तो वो भी बंद हो जाएगा।

3. घर में अगर किसी को बहुत ज्यादा रोग या बिमारी हो गई हो, या वेंटिलेटर पर भी पड़ा हो तो प्रयास करिये की शमी के फूल को ला कर भगवान नीलकंठेश्वर महादेव के नाम से शिव जी को चढ़ा दीजिये और शंकर जी पर चढ़े जल की कुछ बूंद नीलकंठेश्वर महादेव के नाम से उस बीमार व्यक्ति के शरीर पर कहीं भी लगाना शुरू कर दिजिये। उस व्यक्ति को स्वस्थ होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

4. अगर ऐसा लगे की किसी दवा को आप बहुत दिन से खा रहे हैं और वो दवा आपको लग नहीं रही है, रोग ठीक ही नहीं हो रही है तो प्रदोष के दिन बेल के फल के गूदे को पानी में एक से दो घंटे भीगा के रख दे और इस पानी को ले जा कर शंकर जी के शिवलिंग पे समर्पित कर दे। उस पानी में से एक चम्मच पानी ले के घर आ जाए और जो व्यक्ति बीमार है उसे दवा देने से पहले आधे से भी आधा चम्मच बेल का पानी पिला दे श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का स्मरण करते करते और उसके बाद दवा खिला दे। इस उपाय से दवा अपना काम करना शुरू कर देगी और बीमार व्यक्ति भी स्वस्थ होने लगेगा। अगर तकलीफ ज्यादा है तो इस उपाय को रोज भी कर सकते हैं।

इस तरह के और उपाय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Written by 

1 thought on “रोग और नशा मुक्ति के कुछ उपाए- पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *