Bhajan

भजन संख्या भजन का नाम
1 काशी नगरी से आए हैं मेरे भोलेनाथ
2 घर घर में भोले बाबा की जय होना चाहिए
3 काशी में खुली है दुकान, गौरा रानी क्या लोगी
4 बम बम बोल रहा है काशी
5 भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी
6 कब से खड़े है झोली पसार
7 भोलेनाथ सुना दो ऐसी कथा
8 तेरे संग में रहूंगी ओ भोलेनाथ
9 भोला सब दुख काटो मारा
10 रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है
11 अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा
12 मुझे दास बनाकर रख लेना , भोलेनाथ तुम अपने चरणों में
13 जो शिव नाम होठों पे चढ़ गया रे
14 प्रभु हम भी शरणागत हैं
15 मैं वारी जाउ बालाजी
16 काशी रहने वाला भोलेनाथ चाहिए
17 तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आयी हूँ
18 दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ
19 तुम आना भोले बाबा मेरे मकान में
20 शंभू शरणे पड़ी मांगू घड़ी रे घड़ी
21 दया करो हे भोलेनाथ, मस्त रहु तेरी मस्ती में
22 धीरे धीरे चलो सखी, तुलसा का मंदिर देखेंगे
23 लाज मेरी पत रखियो सदा भोले बाबा
24 भोले बाबा से दिल को लगाया; ये मैं जानू या वो जाने
25 एक बार आजा भोले की शरण में
26 भोले बाबा के दरबार में सबका खाता है
27 एसो कोई नहीं रे, या हीरा को परखैयो राम कोई नहीं रे
28 यह तो प्रेम की बात है उधो, बंदगी तेरे बस की नहीं है
29 धीमा बजाओ भोलानाथ डमरु धीमा बजाओ
30 बड़ा है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला
31 श्रीमन नारायण, नारायण, नारायण
32 एक दिन वो भोले भंडारी बनकर सुंदर नारी, बिरज में आ गये है
33 हरी ओम में ओम समाया है,मेरा भोला नगर में आया है
34 ज़रा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है, अभी हमने जी भर के देखा नहीं है
35 कर ले प्रभु से प्यार, फिर पछताएगा, झूठा है संसार, धोखा खाएगा
36 लुटा दिया भंडार काशी वाले ने, कर दिया मालामाल, काशी वाले ने
37 शिव के सिवा कहीं दिल ना लगाना, नहीं तो पड़ेगा तुझे आँसू बहाना