बेल पत्री से मनोकामना पूर्ति का उपाय- पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा

pradeep mishra ji

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में

बेल पत्री से मनोकामना पूर्ति का उपाय

1. अगर आपका कोई काम बहुत दिन से अटक रहा है, बहुत से उपाय भी कर लिए तो भी काम हो ही नहीं रहा तो बेल पत्री की बीच वाली पत्ती पर शहद लगा कर उसे शंकर जी के शिवलिंग पे चिपका दीजिये और उसपर अपनी हथेली रख कर, अपनी कामना कर के वापस घर को आ जाईये। बाबा आपकी वो मुराद 3 महीने के अंदर पूरा कर ही देता है।

2. शिवमहापुराण की कथा कहती है की 5 जगह पे बेल पत्री चढ़ाना चाहिए अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए। पहली बेल पत्र भगवान शंकर के मंदिर में प्रवेश करते समय मंदिर की चौखट पे साइड में कहीं भी। दूसरी बेल पत्र भगवान शंकर के नंदी के सर पे। तीसरी बेल पत्र भगवान शंकर की जलाधारी पे, जहां से पानी बह के जा रहा है। चौथी बेल पत्र भगवान शंकर के शिवलिंग के ऊपर जो पानी का पात्र लगा रहता है जिसमे से पानी शिवलिंग पर गिरता रहता है उसपे और पांचवी बेल पत्र भगवान शंकर के शिवलिंग के ऊपर चढ़ा देने पर व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है। बेल पत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि पत्ती की डंडी का मुह हमेश उस दिशा के तरफ होना चाहिए जहां से जल बह के नीचे जा रहा है।

 

इस तरह के और उपाय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *