बेल पत्री के फल से पितृ दोष, वास्तु दोष, काल सर्प दोष से मुक्ति के उपाय- पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा

pradeep mishra ji

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में

बेल पत्री के फल से पितृ दोष, वास्तु दोष, काल सर्प दोष से मुक्ति के उपाय

एक बेल का फल लीजिये और उसके अंदर के गुरदे को निकाल लीजिये। थोड़े से आटे को भून के उसमें चीनी मिला के पंजीरी तैयर कर लीजिये और इस पंजीरी को उस बेल के फल में भर लीजिये जिसके अंदर का गूदा आपने बाहर निकाला है। अब इस फल को हाथ में ले के पूरे घर में घुमा दिजिये और घर के हर सदस्य का हाथ उस फल से स्पर्श करवा दिजिये है। अब पीपल के पेड़ के नीचे थोड़ा सा गड्ढा खोड़ कर, उस फल को गड्ढा में दबा दीजिये। बस एक अमावस्या ये उपाय करना है। किसी भी तरह का पितृ दोष, वास्तु दोष, काल सर्प दोष हो सब समाप्त हो जाएगा और हमारे घर के कार्य सफल होने प्रारंभ हो जाएंगे।

इस तरह के और उपाय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *