02 नवंबर 2022: आंवला नवमी (अक्षय नवमी) उपाय 

pradeep mishra ji

नमः शिवाय:

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में

II 02 नवंबर 2022: आंवला नवमी (अक्षय नवमी) उपाय II

1. कार्तिक माह में आंवला नवमी के दिन दोपहर के 12 बजे से पहले आमले के पेड़ के नीचे घी का दिया लगाकर पूजा करे, उसके बाद अपना पल्लू पसार कर आमले के पेड़ की डाली में लगी हुई थोड़ी सी छाल को अपने अंगूठे और चींटी उंगली की मदद से अपने पल्लू में गिरा ले। अब इसे ले जाकर लाल कपड़े में हल्दी के साथ अपने तिजोरी या अलमारी में रख ले। ऐसा करने से घर में कभी बरकत और संपदा की कमी नहीं होती है।

2. आंवला नवमी के दिन शाम के समय, (मतलब सूरज ढलने के समय से लेकर शाम के 7:30 या 7:45 के बीच) आमले के पेड़ के नीचे एक घी का दीपक लगाकर, कनकधारा स्तोत्र का पाठ कर ले। पूरा स्तोत्र नहीं पढ़ सकते हैं तो शुरू का एक श्लोक और आखिरी का श्लोक पढ़ें। झोली पसार कर प्रणाम करे। इस उपाय से जिंदगी में कभी लक्ष्मी की कमी नहीं आएगी। ये उपाय सिर्फ अक्षय नवमी के दिन ही किया जाता है।

हर हर महादेव

इस तरह के और उपाय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *