15 जुलाई 2023 को श्रावणी शिवरात्रि अभिषेक की ज़रुरी सामग्री

pradeep mishra ji

नमः शिवाय:

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में

15 जुलाई 2023 को श्रावणी शिवरात्रि अभिषेक की ज़रुरी सामग्री

  • श्रावण मास की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन होती है
  • हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2023 में श्रावण की मासिक शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 को  मनाई जाएगी
  • श्रावण मास की शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 शाम को 8:32 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 16 जुलाई 2023 को रात्रि 10:08 मिनट पर होगा
  • हर साल की तरह इस साल भी पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले), श्रावणी शिवरात्रि के अवसर पर पार्थिव शिवलिंग की ऑनलाइन पूजा अभिषेक करेंगे।
  • 15 जुलाई 2023 को पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा श्रावणी शिवरात्रि के अवसर पर पार्थिव शिवलिंग की पूजा अभिषेक करना निश्चित हुआ है। ऐसे में पंडित जी ने अपनी कथा में कुछ समग्री की सूची बताई है जो पूजा में उपयोग होगी।

शिवलिंग का निर्माण करते वक्त किस बात का ध्यान रखना है?

  • ब्राह्मण सफेद मिट्टी का शिवलिंग बनाएंगे
  • क्षत्रिय लाल मिट्टी का
  • वैश्य पीली मिट्टी का और
  • शूद्र काली मिट्टी का

नीचे सभी ज़रुरी वस्तु का नाम दिया गया है।

  • गेहूं के दाने – 21
  • कमल गट्टा – 5
  • चावल (अक्षत) – 108
  • काली मिर्ची – 21
  • काली तिल – एक चुटकी
  • धतूरा – 1
  • बेल पत्र – 7
  • शमी पत्र – 7
  • लाल गुलाब – 7 (7 गुलाब नहीं मिले तो एक ही गुलाब की पंखुड़ियां को तोड़ कर भी काम चला सकते हैं)।लाल गुलाब ना मिले तो कोई भी सफेद फूल ले सकते हैं।
  • एक लोटा जल
  • पंचामृत स्नान के लिए – दूध, दही, शक्कर, शहद, घी।
  • रोली, मोली, कपूर, पीला चंदन, चावल, इत्र, लौंग, इलायची, गंगाजल, अबीर, गुलाल
  • 2 घी के दीये (एक आरती के लिए और एक अखंड जलाने के लिए)
  • गोल सुपारी – 3 (एक संकल्प छोडने के लिए और दो गौरी गणेश बनाने के लिए)
  • जनेऊ – 2
  • 5 प्रकार के फल
  • इसके अतिरिक्‍त आप अपनी सुविधा के अनुसार मिठाई, या कुछ भी भोग शामिल कर सकते हैं।

नोट – पूजा अभिषेक का समय शाम को 9 से 10 बजे का है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था चैनल और पंडित प्रदीप मिश्रा जी के फेसबुक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

हर हर महादेव

इस तरह के और उपाय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *