कामना पूर्ति के लिए शिव महापुराण के कुछ उत्तम उपाय

pradeep mishra ji

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में

कामना पूर्ति के लिए शिव महापुराण के कुछ उत्तम उपाय

  1. एक लोटा जल लीजिये और उसमे थोड़ा सा लाल चंदन डाल लीजिये। इस जल को पहले अपनी कामना करते हुए बेल पत्र के पेड़ के नीचे थोड़ा सा चढ़ा दीजिये और बाकी जल शिवलिंग पे समर्पित कर दीजिये। इसके बाद में एक लोटा साफ पानी दुबारा शिवलिंग पे समर्पित कर दीजिये। इस उपाय को नियमित रूप से करने से आपके जो काम बहुत समय से अटक रहे हैं या बाधा आ रही है तो वो काम बनना शुरू हो जाते है।
  2. एक बेल की पत्ती लीजिये और उसकी तीनो पत्तीयो पे लाल चंदन का लेपन कर लीजिये। इस पत्ती को पहले बेल पत्र के पेड़ के नीचे समर्पित कर दे। अब इसी लाल चंदन वाली पत्ती को वापस उठा के श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का स्मरण कर के अपनी कामना करते हुए शिवलिंग पे चढ़ा दीजिये अघोरेश्वर महादेव के नाम से। इस उपाय को नियमित रूप से करना शुरू कर दीजिये, आपकी सब कामना बाबा 3 महीने में पूरी कर देंगे।

इस तरह के और उपाय पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *