अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा

II अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा II

अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा ॥

भूत प्रेत सब करे चाकरी, सबका यहाँ गुज़ारा,
अजब है भोलेंनाथ ये दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा ॥

जय भोला भंडारी; गौरा के त्रिपुरारी
रखियो लाज हमारी, गौरा के त्रिपुरारी

भूत प्रेत सब करे चाकरी, सबका यहाँ गुज़ारा,
अजब है भोलेंनाथ ये दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा ॥

बाघ बैल को हरदम, एक जगह पर राखे,
कभी ना एक दूजे को, बुरी नज़र से ताके,
कही और ना देखा हमने, ऐसा गजब नज़ारा
अजब है भोलेंनाथ ये दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा ॥

गणपति राखे चूहा, कभी सर्प नही छुआ,
भोले सर्प लटकाए, कार्तिक मोर नचाए,
आज का कानून नही है तेरा, अनुशाशित है सारा,
अजब है भोलेंनाथ ये दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा ॥

जय भोला भंडारी; गौरा के त्रिपुरारी
रखियो लाज हमारी, गौरा के त्रिपुरारी

भूत प्रेत सब करे चाकरी, सबका यहाँ गुज़ारा,
अजब है भोलेंनाथ ये दरबार तुम्हारा,
दरबार तुम्हारा ॥

ऐसे ही और भजन के लिए यहां जाएं

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *